सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर के नालंदा पुस्तकालय में चार दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है । पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष आरती सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों, पाठकों को नवीन ज्ञान की जानकारी प्रदान करना एवं पुस्तकालय के संग्रह को नवीन पुस्तकों से अपडेट करना है ।
उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी में पत्रकारिता, जनसंचार, जनसंपर्क, कंप्यूटर, साहित्य, सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान आदि विभिन्न विषयों के प्रकाशकों की पुस्तकें रखी गई हैं निदेशक सारंग ने कहा कि यहां पाठकों को एक समय में एक ही स्थान पर हर विधा की पुस्तकें उपलब्ध हैं । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर के पुस्तक विक्रेता और प्रकाशक भी शामिल हुए हैं । प्रदर्शनी में पुस्तकें खरीदने पर प्रकाशकों द्वारा विशेष डिस्काउंट भी दिया जा रहा है । प्रदर्शनी 24 जनवरी तक चलेगी।
#एमसीयू #नालंदापुस्तकालय #पुस्तकप्रदर्शनी