मुंबई। बॉलीवुड के फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने बेटे अर्जुन कपूर जैसे भी नजर आ रहे हैं। बोनी कपूर ने अपनी इस अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हां, यह मैं ही हूं। स्कूल के हंसी-खुशी वाले दिन।’ इस तस्वीर में युवा बोनी कपूर कैमरे की तरफ देखते हुए अपनी कमर पर हाथ रखकर पोज करते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर पर बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। दिग्गज ऐक्ट्रेस शाबना आजमी ने फोटो पर लिखा, ‘पहचान में नहीं आ रहे हो।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘वाह, बेहतरीन तस्वीर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपका चश्मा उस दौर का ट्रेंड दिखा रहा है। आप हमेशा ट्रेंडी रहते हैं।’ पर्सनल लाइफ की बात करें तो बोनी कपूर ने पहली शादी मौना शौरी कपूर से की थी जिनसे साल 1996 में उन्होंने तलाक ले लिया बोनी और मोना के दो बच्चे अर्जुन और अंशुला कपूर हैं।
बाद में बोनी ने 1996 में ही श्रीदेवी से शादी कर ली। बोनी और श्रीदेवी की दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं। श्रीदेवी का साल 2018 में दुबई में निधन हो गया था।बता दें कि बोनी कपूर ने हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषाओं की कई मशहूर फिल्में प्रड्यूस की हैं। अब वह अपना ऐक्टिंग डेब्यू भी करने जा रहे हैं। बोनी जल्द ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली लव रंजन की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह रणबीर कपूर के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं।