सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में बोनी का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन नजर आ रहा है।

इस फोटो को शेयर करते हुए बोनी ने बताया कि उन्होंने 14 किलो वजन कम कर लिया है और अभी वो 8 किलो वजन और कम करेंगे। बोनी ने यह भी भी बताया कि उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की इंस्पिरेशन उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी है।

वो हर वक्त मेरे साथ रहती है: बोनी

फोटो शेयर करते हुए बोनी ने कैप्शन में लिखा, ‘बाल मोटे और घने हो रहे हैं। मैं बेहतर दिखने लगा हूं। 14 किलो वजन कम कर लिया, अभी 8 किलो और कम करना है। मेरी इंस्पिरेशन मेरी जान है। उसकी आर्ट मेरे साथ है, उसकी सोच हमेशा मेरे साथ है, वो खुद पूरे वक्त हमेशा मेरे साथ रहती है।’

भाई संजय बोले- तुम पर गर्व है

बोनी की इस फोटो पर बेटी जान्हवी, भाई संजय कपूर, ओरी और वीर पहाड़िया समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है।

वर्कफ्रंट पर बोनी ने 68 साल की उम्र में पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, बतौर प्रोड्यूसर इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मैदान’ बुरी तरह फ्लॉप रही।