बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ करे आशिकी में वाणी कपूर के साथ नजर आंएगे। अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह एक अलग गेटअप में दिखेंगे।

अपनी इस अपकमिंग के फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे आयुष्मान को क्रिस्प्स और बिस्कुट, प्लास्टिक की बोतलों और अन्य डेली यूज करने वाली चीजों के रैपर से बने बॉम्बर जैकेट में देखा गया।

जैकेट को इकोकारी से अपसाइकल किए गए कपड़ों में बनाया गया है, जिसमें बेकार प्लास्टिक बैग और रैपर महिलाओं और युवाओं द्वारा चरखे और हथकरघा का यूज करके हाथ से बुने जाते हैं

और यह पूरी तरीके से मेड इन इंडिया होते हैं। जैकेट को भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के नाम के लेबल का श्रेय दिया जाता है। जैकेट की कीमत डिजाइनर वेबसाइट पर 60,000 रुपये है।