पेशावर । पाकिस्तान में 2 अलग-अलग स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में दो पुलिसकर्मियों की मौत व दो पुलिस अधिकारियों सहित 7 लोग घायल हुए है। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत कबायली इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में बांध की रखवाली कर रहे दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई।जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बाजौर जिले के राघागन बांध पर पुलिस के दो सिपाही गश्त कर रहे थे, कि तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने रिमोट-कंट्रोल डिवाइस का उपयोग करके बम विस्फोट किया, जिसके कारण दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान का बाजौर जिला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का गढ़ रहा है। टीटीपी अफगानिस्तान-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में काफी सक्रिय है।टीटीपी के आतंकवादी एक दशक से भी अधिक समय से पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल रहे हैं।

उधर, बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रिमोट संचालित बम में विस्फोट होने से दो पुलिस अधिकारियों सहित सात लोग घायल हुए है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्च सुरक्षा वाले इलाके नवा किल्ली के नजदीक पुलिस वैन को निशाना बनाकर बम में विस्फोट किया गया। ​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब चार-पांच किलोग्राम वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘निशाना पुलिस ईगल स्क्वाड वैन थी और जब वाहन वहां से गुजरा तब बम में रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट कर दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। घायलों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।