सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रविवार को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कपल्स ने भी इस खास अवसर को बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं।

प्रियंका चोपड़ा का छठा करवा चौथ
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपना छठा करवा चौथ मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी करवा चौथ और हां, मैं फिल्मी हूं।” तस्वीरों में निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं, जबकि प्रियंका अपनी खूबसूरत मेहंदी दिखा रही हैं। फैंस ने निक की भारतीय परंपराओं के प्रति आदर और प्रियंका के लिए उनके सपोर्ट की जमकर तारीफ की।

प्रियंका चोपड़ा का छठा करवा चौथ

कटरीना कैफ का करवा चौथ सेलिब्रेशन
कटरीना कैफ ने भी पति विक्की कौशल के साथ करवा चौथ मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी सास से आशीर्वाद लेते हुए नजर आईं। एक फैमिली फोटो में कटरीना के साथ विक्की कौशल, उनके ससुर और सास, देवर सनी कौशल और बहन इसाबेल कैफ भी दिखाई दिए।

Bollywood stars celebrated Karva Chauth with pomp, from Priyanka to Katrina, Sonakshi and Rakul shared special photos.

रकुल प्रीत का पहला करवा चौथ
इस साल 21 फरवरी को जैकी भगनानी से शादी करने वाली रकुल प्रीत सिंह ने अपना पहला करवा चौथ मनाया। रकुल ने त्योहार के रीति-रिवाज निभाते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Bollywood stars celebrated Karva Chauth with pomp, from Priyanka to Katrina, Sonakshi and Rakul shared special photos.

परिणीति चोपड़ा का दूसरा करवा चौथ
प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने भी अपना दूसरा करवा चौथ मनाया। इस खास अवसर पर वह दिल्ली अपने ससुराल पहुंचीं और पति राघव चड्ढा के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने राघव के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें राघव, परिणीति की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे थे।

Bollywood stars celebrated Karva Chauth with pomp, from Priyanka to Katrina, Sonakshi and Rakul shared special photos.

कृति खरबंदा का पहला करवा चौथ
कृति खरबंदा ने मार्च में एक्टर पुलकित सम्राट से शादी की और इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाया। कृति ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “पहली बार खुद यह त्योहार सेलिब्रेट कर रही हूं, जो हर साल मां को मनाते देखा।”

सोनाक्षी सिन्हा का पहला करवा चौथ
सोनाक्षी सिन्हा ने इस साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की। इस मौके पर सोनाक्षी ने पति जहीर के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया और लिखा, “अपने लिए ऐसा पति ढूंढिए जो आपको अकेले भूखा न रहने दे।”

Bollywood stars celebrated Karva Chauth with pomp, from Priyanka to Katrina, Sonakshi and Rakul shared special photos.

अनिल कपूर के घर करवा चौथ सेलिब्रेशन
हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।