सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के सबसे रईस बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू होने वाली हैं।
शादी में बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग जैसी कई इंटरनेशनल हस्तियों समेत बॉलीवुड सेलेब्स का भी जमावड़ा लगने वाला है। सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत-राधिका की आलीशान शादी में 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने वाले हैं।
वहीं इससे पहले हुई मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में 400 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ईशा अंबानी ने शादी में 90 करोड़ रुपए का लहंगा पहनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा की शादी का कुल बजट ही 90-95 करोड़ रुपए था।
अगर बॉलीवुड की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा 15 करोड़ की वेडिंग ड्रेस पहनकर टॉप पर हैं। फिल्म इंडस्ट्री भी अपने बिग फैट वेडिंग बजट को लेकर हमेशा से चर्चा में रही है। हालांकि जितना बजट बॉलीवुड की 5 सबसे महंगी शादियों का है, उतने बजट में अंबानी परिवार की सिर्फ एक शादी हुई थी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से ठीक पहले एक नजर फिल्मी हस्तियों की शादी और उनके बिग फैट बजट पर-