भोपाल  । टीकमगढ़ जिले के थाना बल्देवगढ़ क्षेत्र के केलपुरा गाँव निवासी माधव प्रसाद ने देर रात 02 बजे थाना आकर रिपोर्ट की अज्ञात चोर उनके घर से बोलेरो वाहन क्रमांक MP 36 BB 0620 चोरी कर ले गए है । वाहन चोरी की सूचना टीकमगढ़ जिला कंट्रोल रूम द्वारा जिले के सभी थाना , गश्त अधिकारी , डायल 100/112 एफ़आरवी एवं सीमावर्ती जिलों को प्रसारित की गयी ।

छतरपुर जिला पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त चोरी हुए बोलेरो वाहन क्रमांक MP 36 BB 0620 की सूचना जिले के सभी थाना एवं डायल 100/112 एफ़आरवी को दी गयी । थाना गुलगंज की एफ़आरवी क्रमांक 17 रात्रि 04 बजे के समय गश्त कर रही थी उसी दौरान मुंगवारी टोल प्लाजा के पास बोलेरो गाड़ी रोड के किनारे खड़ी मिली ।

एफ़आरवी मे ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस जवान आरक्षक 308 हेमंत समारी एवं पायलेट नागेन्द्र सिंह बघेल ने पास जाकर बोलेरो गाड़ी को चेक किया जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 36 BB 0620 था यह वही गाड़ी थी जो टीकमगढ़ थाना बल्देवगढ़ से चोरी हुई थी । आस पास चेक करने पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला संभवतः गाड़ी चोरी कर ले जाने वाले आरोपी चारों तरफ चेकिंग और नाकाबंदी होने के कारण गाड़ी छोड़ के भाग गए ।

गाड़ी प्राप्त होने की सूचना थाना बल्देवगढ़ को दी गयी । थाना बल्देवगढ़ के पुलिस जवान आरक्षक रोहित कुशवाहा द्वारा मुंगवारी टोल प्लाजा आने पर डायल 100/112 एफ़आरवी जवानों ने बोलेरो वाहन को थाना बल्देवगढ़ के लिए रवाना किया । थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । डायल 100/112 सेवा की सजग पेट्रोलिंग और तत्परता से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी महज 03 घंटे मे बरामद कर ली गयी ।