सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पिछले 2-3 सालों में OTT की दुनिया में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसके जरिए नए एक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका तो मिला ही है। साथ ही टॉप स्टार्स भी OTT की तरफ रुख कर चुके हैं। पहले इसे नए एक्टर्स के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब बड़े और स्थापित एक्टर्स भी OTT का रुख कर रहे हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स को इन स्टार्स की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने का मौका मिल गया है, जिसके कारण वो उन्हें मुंहमांगे पैसे ऑफर कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का है जिन्हें अपने अपकमिंग OTT प्रोजेक्ट सिटाडेल: इंडिया के लिए 10 करोड़ की फीस दी जा रही है।
अजय देवगन तो OTT के भी टॉप स्टार हैं, जिन्होंने 2022 में आई वेबसीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इसके लिए इन्होंने OTT प्लेटफॉर्म से 125 करोड़ रुपए की डील की थी।
वहीं, सलमान खान ऐसे स्टार हैं जो कि वेबसीरीज में कभी काम नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें इस प्लेटफॉर्म के बोल्ड कंटेंट से दिक्कत है।
OTT पर चमक रहे हैं कौन से बड़े स्टार्स, कितनी है इनकी फीस और आगे कौन से स्टार्स की OTT पर फिल्में या वेबसीरीज रिलीज होने वाली है। आइए नजर डालते हैं…
OTT पर फीस के मामले में टॉप पर हैं अजय देवगन
अजय देवगन ने 2022 में वेबसीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इस सीरीज के लिए OTT प्लेटफॉर्म ने उनसे 125 करोड़ रु. की डील की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें वेबसीरीज में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 18 करोड़ रुपए दिए गए थे।
OTT के इतिहास में आज तक इतनी ज्यादा फीस किसी स्टार को नहीं दी गई है। रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस 35.2 मिलियन व्यूअरशिप के साथ 2022 की टॉप वेबसीरीज थी।
सामंथा OTT की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
फीस के मामले में अजय देवगन मेल एक्टर्स में तो सामंथा रुथ प्रभु एक्ट्रेसेस में आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ एक्ट्रेस सामंथा इस साल रिलीज होने वाली अमेजन प्राइम की मच अवेटेड सीरीज सिटाडेल: इंडिया के लिए 10 करोड़ रु. चार्ज कर रही हैं। सामंथा का ये दूसरा OTT प्रोजेक्ट है।
इससे पहले वो 2021 में आई द फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में सामंथा को राजी के रोल में देखा गया था जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रु. की फीस दी गई थी। अब दूसरी वेबसीरीज के लिए ही सामंथा की फीस डबल से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।
सिर्फ पैसों के लिए नहीं, नई पहचान के लिए OTT पर आए सितारे
ऐसा नहीं है कि बड़े सितारे केवल पैसों के लिए ही OTT का रुख कर रहे हैं। कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें टैलेंट होने के बावजूद फिल्मों में मनचाहा काम नहीं मिल रहा था। वहीं, कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो 90 के दशक में बॉलीवुड में टॉप पर थे, लेकिन बाद में इन्हें काम नहीं मिला। OTT के जरिए बॉबी देओल, सुष्मिता सेन, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स के करियर को जीवनदान मिला है जो टैलेंटेड होने के बावजूद अच्छी फिल्मों में काम करने को तरस रहे थे।
90 के दशक की कई एक्ट्रेसेस को मिला कमबैक का मौका
सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म दस्तक से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। साल 2015 में फ्लॉप फिल्मों से परेशान सुष्मिता ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। सुष्मिता ने साल 2019 में आर्या से एक्टिंग में वापसी की। अब तक शो के तीन सीजन आ चुके हैं जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन ने थ्रिलर सीरीज अरण्यक से OTT डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने फीमेल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी।
करिश्मा कपूर ने आठ साल के एक्टिंग ब्रेक के बाद 2020 में ऑल्ट बालाजी की सीरीज मेंटलहुड से एक्टिंग में वापसी की थी। 2024 में वो वेबसीरीज मर्डर मुबारक में दिखेंगी। ए सूटेबल बॉय एक ब्रिटिश टीवी सीरीज थी, लेकिन भारत में ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई। इसमें तब्बू ने सईदा बाई की भूमिका निभाई है और उनकी परफॉर्मेंस सीरीज में मेन अट्रैक्शन थी।
माधुरी दीक्षित ने सीरीज द फेम गेम से ओटीटी पर डेब्यू किया था। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली माधुरी ने फिल्म नचले से बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसके बाद उन्हें इक्का-दुक्का फिल्मों में देखा गया, लेकिन कोई ऐसे रोल नहीं मिल रहे थे जिससे माधुरी अपनी दमदारी वापसी कर पाईं।