मुंबई  । बालीवुड  की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्टोरी लाइन प्रेम कहानी है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म एक भी लिपलॉप और बोल्ड सीन देखने को नहीं मिलने वाले हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि ये फैसला खुद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लिया है।

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर अगर आप सोच रहे हैं कि ‘गली बॉय’ की तरह इसमें भी शुद्ध रोमांटिक सीन देखने को मिलेंगे, तो ये खबर आपका दिल तोड़ सकती है।जानकारी के मुताबिक, ऐसा हो सकता है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आपको रणवीर और आलिया का किस देखने को न मिले.लोगों के मन में सवाल आया कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि ये फैसला लिया गया।रिपोर्ट के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने ये फैसला अपने पार्टनर्स को लेकर लिया है।आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह भी दीपिका पादुकोण के कारण पर्दे पर रोमांस करने में असहज हैं।वैसे इस तर्क पर फैंस के लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वैसे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ में बेहद ही रोमांटिक सीन दे चुके हैं।पर्दे पर दोनों ने इंटेंस किस सीन भी था।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल दिल्ली में लंबे शेड्यूल में चल रही है। बता दें ‎कि  ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है।फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। करण जौहर लंबे वक्त बाद इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।