आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट यानी 26 दिसंबर को खेली जाने वाली टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दूसरे मुकाबले में पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को मौका दिया है। वहीं पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों की घोषणा की है।

फाइनल प्लेइंग इलेवन का ऐलान टॉस के दौरान करेंगे। पाक टीम प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकता है। पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को बाहर कर दिया है, उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को टीम को शामिल किया है। रिजवान ने शुक्रवार और शनिवार को विक्टोरियन इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। सरफराज अहमद ने पर्थ टेस्ट में दोनों पारियों में 7 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में सरफराज अहमद को मौका देने पर भी कप्तान शान मसूद पर सवाल उठे थे।

दूसरे टेस्ट में खुर्रम शहजाद चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह टीम में हसन अली और मीर हमजा में से कोई एक इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं, तो वहीं फहीम अशरफ भी पाकिस्तान की इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।