पावली की रात जहां हर ओर जगमग थी, वहीं शहर में दो बुजुर्गों की बीमारियों के चलते मौत हो गई। इसके बाद उनके परिजन ने आगे आते हुए उनके नेत्र दान करने की इच्छा जताई।
इस पर तत्काल तैयारियां की गई और दोनों के नेत्र दान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसी कड़ी में इन्हीं में से एक बुजुर्ग के परिजन ने उनकी देह भी दान की है।
अब इन दोनों की डोनेट की गई आंखों से चार लोगों की अंधेरी दुनिया में उजियारा होगा वहीं देह दान मामले में मेडिकल छात्र इस पर अनुसंधान कर सकेंगे।
इन बुजुर्गों के नाम स्व. पुरुषोत्तम शर्मा व रोशनी अग्रवाल हैं। दोनों निवासी इंदौर हैं। दीपावली के दिन इनकी मौत हो गई। इस पर परिवार ने तुरंत डॉक्टरों से नेत्र दान व देह दान को लेकर बात की।
इधर समाज के दीपक अग्रवाल व सुभाष शर्मा ने आई बैंक व मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बा़गानी व गोपाल सरोके से संपर्क किया।
चूंकि इन प्रक्रियाओं में समय लगता है इसलिए देर शाम दोनों के नेत्र दान किए गए। ऐसे ही स्व. पुरुषोत्तम शर्मा के देह मान सरोवर आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय को डोनेट की गई।