आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के काम की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। करियर के इस मुकाम पर आकर उन्हें वो सफलता मिली है, जो शायद उन्हें पहले नहीं मिली, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में उनकी कास्टिंग कैसे हुई।
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बॉबी देओल की एक तस्वीर देखी थी, जिसमें वो स्टेडियम में खड़े होकर मैच देख रहे थे। संदीप रेड्डी वांगा को बॉबी की आंखें इतनी एक्सप्रेसिव लगीं कि उन्होंने एक्टर को कास्ट करने का मन बना लिया। ये बातें एनिमल के को-प्रोड्यूसर और संदीप रेड्डी वांगा के बड़े भाई प्रणय रेड्डी वांगा ने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिवली बताई हैं।
प्रणय ने कहा कि शुरुआत में वो रणबीर कपूर के एक्शन सीन्स को लेकर श्योर नहीं थे। हालांकि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। रणबीर ने इतनी बारीकी से हर एक्शन सीक्वेंस को शूट किया कि कहीं पर भी बॉडी डबल की जरूरत नहीं पड़ी।
एनिमल हर दिन के साथ कमाई के रिकॉर्ड बना रही हैं, लोग फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि एक धड़ा ऐसा भी है जिसे फिल्म की स्टोरीलाइन और कुछ सीन्स से आपत्ति है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में महिलाओं को बहुत कमजोर और दबाकर दिखाया गया है।
प्रणय इन सभी बातों का खंडन करते हैं। प्रणय ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा किसी को खुश करने के लिए फिल्में नहीं बनाता। फिल्म में जो भी दिखाया गया है कि वो बस एक फिक्शन है।
बॉबी देओल की स्टेडियम वाली तस्वीर देख संदीप ने उन्हें फिल्म में लेने का मन बना लिया
बॉबी देओल फिल्म के साथ कैसे जुड़े। क्या उनका रोल थोड़ा और बड़ा नहीं होना चाहिए था? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रणय ने कहा, ‘हम इस फिल्म में विलेन को हीरो से ज्यादा मजबूत दिखाना चाहते थे। भले ही उसका स्क्रीन टाइम कम हो, लेकिन जितना भी हो, वो प्रभावी होना चाहिए।
बॉबी सर के रोल को हम दूसरे पार्ट में बड़ा दिखा सकते हैं। संदीप की सोच पर ये बात टिकी हुई है। हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। इस फिल्म में उनका जितना रोल होना चाहिए उतना हमने दिया है।
जहां तक बात उनकी कास्टिंग की है तो संदीप ने बॉबी सर की एक तस्वीर देखी थी। दरअसल बॉबी देओल CCL (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) का एक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। बड़ी-बड़ी दाढ़ी में उनकी आंखें बड़ी एक्सप्रेसिव लग रही थीं। ऐसा लग रहा था कि जैसे वो अपनी आंखों से बात कर रहे हों। फिल्म में चूंकि विलेन का किरदार म्यूट रहने वाला था, इसलिए वो लुक फिट बैठ रहा था। संदीप ने इसके बाद बॉबी सर से संपर्क किया। बॉबी सर इस ऑफर से काफी ज्यादा खुश हुए। उन्हें उस वक्त ढंग के काम नहीं मिल रहे थे। उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी।’ संदीप रेड्डी वांगा किसी को खुश करने के लिए फिल्में नहीं बनाता
क्या संदीप रेड्डी की फिल्मों में महिलाओं को कमजोर दिखाया जाता है? इसका जवाब देते हुए प्रणय ने कहा, ‘कुछ लोग यह बात क्यों कह रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा। आप एनिमल में गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) का कैरेक्टर देखिए। वो हीरो को थप्पड़ तक मार देती है। फिल्म में कई जगह उसका एग्रेसिव अवतार भी दिखता है। इसके बावजूद लोग कैसे कह सकते हैं कि फिल्म में महिलाओं को कमजोर दिखाया गया है।
संदीप रेड्डी वांगा किसी को खुश करने के लिए फिल्में नहीं बनाता। फिल्म की कहानी लिखते वक्त उसे डर भी नहीं लगता। समाज या व्यक्ति को खुश करने के लिए वो फिल्म की कहानी से समझौता नहीं करता। फिल्म में जो भी दिखाया गया वो बस एक फिक्शन है।’
प्रणय ने इस इंटरव्यू में एक बहुत दिलचस्प बात बताई। रणबीर कपूर का डबल रोल यानी जिसने बॉबी देओल के भाई का रोल किया है, उसे खुद संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी आवाज दी है। संदीप ने हिंदी और तेलुगु में रणबीर की आवाज डब की है।
रणबीर का एक्शन देख सभी चौंक गए थे, बॉडी डबल तक का इस्तेमाल नहीं किया
रणबीर कपूर की इमेज एक चॉकलेटी बॉय वाली रही है, उन्हें कास्ट करने का ख्याल कहां से आया? प्रणय ने कहा, ‘अर्जुन रेड्डी देखने के बाद रणबीर ने संदीप को मैसेज किया था। उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई थी। हालांकि संदीप के पास उस वक्त इतने फोन कॉल्स और मैसेज आ रहे थे कि रणबीर का मैसेज उनसे मिस हो गया।
कुछ वक्त बाद संदीप और रणबीर मिले तो रणबीर ने उन्हें उनका मैसेज दिखाया। मैं और संदीप इससे पहले भी रणबीर को काफी फॉलो करते आए थे। कबीर सिंह में लीड किरदार के लिए उनका नाम दिमाग में आया था। हालांकि वो रीमेक करना पसंद नहीं करते हैं इसलिए हमने उन्हें अप्रोच ही नहीं किया।
एनिमल एक फ्रेश फिल्म थी, इसलिए हमने रणबीर को चुना। हालांकि एक दुविधा भी थी। हमने रणबीर को कभी एक्शन करते देखा नहीं था। फिल्म के सभी पार्ट के लिए वो फिट बैठ रहे थे, बस एक्शन सीक्वेंस के लिए मेरे दिमाग में दुविधा थी। मैंने यह बात संदीप से कही। संदीप ने कहा कि ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। एक बार रिहर्सल करने के बाद रणबीर लय पकड़ लेंगे।
हम ये देख कर बिल्कुल चौंक गए कि रणबीर ने पहले ही दिन क्या गजब एक्शन रिहर्सल किया। मुझे समझ नहीं आता कि लोग उन्हें एक चाकलेटी हीरो या लवर बॉय जितना ही क्यों समझते हैं। उनकी बॉडी काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। उनका बॉडी मूवमेंट देख कर सभी अचरज में थे। हमने उनके किसी भी सीन में बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है। सभी एक्शन सीक्वेंस रणबीर कपूर ने खुद से किए हैं।’