सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड में बॉबी देओल का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन अब वह एक बार फिर कई फिल्मों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इस बीच, बॉबी ने अपने माता-पिता के रिश्ते पर खुलकर बात की। बॉबी देओल पिछली बार तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे। हालांकि, बॉलीवुड में उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था, जो उनके करियर का एक मील का पत्थर साबित हुई।
बॉबी ने अपने माता-पिता के रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कहा, “मेरे माता-पिता ने जिस तरह से मेरी परवरिश की है, उसी की बदौलत मैं आज जो कुछ भी हूं, बन सका हूं।” उन्होंने अपनी मां प्रकाश कौर के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरी मां ने हमेशा मेरे पिता (धर्मेंद्र) का पूरा साथ दिया है।” जब बॉबी से पूछा गया कि धर्मेंद्र और उनके बेटों में से किसने अपनी जिंदगी को सबसे ज्यादा खुलकर जिया है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मेरे ख्याल से मेरे पापा ने। उन्होंने वैसा ही जीवन जिया, जैसा वो हमेशा से चाहते थे।”
बॉबी ने कहा, “मुझे लगता है कि गाना ‘आई डिड इट माय वे’ मेरे पापा पर पूरी तरह से फिट बैठता है। पापा ने अपने जीवन में कई कठिन दौर और संघर्ष देखे, लेकिन उन्होंने हमेशा एक संतोषजनक और आत्मनिर्भर जीवन जिया। पापा कभी इस बात से प्रभावित नहीं हुए कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने हमेशा जमीन से जुड़े रहकर खुद के प्रति ईमानदार बने रहने का रास्ता चुना। मेरे पिता ने कभी अपने प्रशंसकों से एक स्टार की तरह मुलाकात नहीं की। वह हमेशा उनसे एक इंसान के तौर पर मिले हैं और उनसे गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। पापा ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। वह दिल से अपने फैंस के लिए सच्चे हैं और शायद यही वजह है कि देओल परिवार के लिए लोगों का प्यार आज भी उतना ही गहरा है। यह सिर्फ मेरे पापा का योगदान नहीं है, बल्कि मेरी मां, मेरी दादी और मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी का भी अहम योगदान रहा है। तान्या हमेशा मेरे साथ रही हैं, हर अच्छे और बुरे वक्त में मेरा साथ दिया है। ठीक वैसे ही, जैसे मेरी मां हमेशा पापा के साथ खड़ी रहीं। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी तान्या हैं। उन्होंने मुझ पर हमेशा विश्वास किया है और मुझसे कहा है कि मैं खास हूं।”
धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उन्हें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, हुए। हालांकि, प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना धर्मेंद्र ने 1980 में अपना धर्म बदलकर हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बाद उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं। बावजूद इसके धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते में सम्मान और पारिवारिक भावनाएं बनी रहीं।
बॉबी देओल इन दिनों अपने दमदार कमबैक और बेहतरीन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाली है। इसके अलावा, वह साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांगुआ’ में भी नजर आएंगे। साथ ही, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में भी उनका अहम किरदार होगा, जिसमें आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। 56 साल की उम्र में भी बॉबी देओल अपनी फिटनेस और अभिनय के दम पर लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।
#धर्मेंद्र #बॉबीदेओल #इमोशनल #बॉलीवुड #फिल्मीखबरें #Dharmendra #BobbyDeol #BollywoodNews