सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साल 2022 में टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता के रूप में एंट्री ली थी। उन्होंने शैलेश लोढ़ा को रीप्लेस किया था। सचिन की मानें तो बॉबी देओल के कहने पर उन्होंने ‘तारक…’ के लिए हामी भरी थी। दरअसल, सचिन और बॉबी ने एक साथ वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काम किया है। शूटिंग के दौरान, दोनों की दोस्ती हुई और अब तक कायम है।
‘तारक मेहता..’ के ऑफर के बारे में बॉबी देओल को बताया था
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में एक्टर कहते हैं, ‘बॉबी मेरे अच्छे दोस्त हैं। तकरीबन पांच साल हो गए, हम एक दूसरे के संपर्क में हैं। ‘आश्रम 3’ की शूटिंग के दौरान, मुझे ‘तारक मेहता…’ के लिए कॉल आया था। मैंने बॉबी से इस बारे में डिस्कस किया था। उन्होंने कहा था- ‘सचिन ये बहुत अच्छा शो है। आपको ये जरूर करना चाहिए। आप जाइए मेकर्स से मिलिए।’ मैंने उनकी यह सलाह मानकर शो मेकर्स से मीटिंग की थी। बस फिर क्या? आज मैं इस शो का हिस्सा हूं।’
ट्रांसफॉर्मेशन के मामले में बॉबी ने महारत हासिल की है
बॉबी देओल के बारे में सचिन आगे बताते हैं, ‘बॉबी नेचुरल एक्टर हैं। सच्चाई ये है कि उन्हें एक्टिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। उनका चेहरा काफी मासूम सा है। ऐसे में जब वह नेगेटिव रोल निभाते हैं तो खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर देते हैं। जैसे उन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ में किया था। यह एक एक्टर के लिए बहुत बड़ी जीत है। ट्रांसफॉर्मेशन के मामले में बॉबी ने महारत हासिल की है।’
सीरीज ‘आश्रम 4’ के कुछ एपिसोड बनकर तैयार हैं
‘आश्रम’ के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। फाइनल सीजन के बारे में सचिन कहते हैं, ‘हमारी पूरी कोशिश है कि सीजन 4 यानी की फाइनल चैप्टर ऑडियंस तक पहुंचाएं। कुछ एपिसोड बनकर भी तैयार हैं। अब प्रकाश जी (फिल्ममेकर प्रकाश झा) को जब वक्त मिलेगा तो इस पर काम करेंगे। फिलहाल, वह दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं। साथ ही सभी एक्टर्स की डेट मिलना भी बहुत जरूरी है। सही वक्त पर हम ऑडियंस के सामने जरूर कुछ अच्छा पेश करेंगे।’
यकीन है कि धीरे-धीरे ही सही लोग मुझे एक्सेप्ट करेंगे
शो ‘तारक मेहता…’ की बात करें तो, 14 साल तक शो से जुड़े रहने के बाद, शैलेश ने अचानक शो छोड़ दिया था। फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। इस बारे में सचिन कहते हैं, ‘मैं मिमिक्री नहीं कर सकता हूं। जो करता हूं, नैचुरली करता हूं। ऑडियंस पिछले 14 साल से एक फ्लेवर को देख रही थी। अचानक से उस फ्लेवर को दूसरे फ्लेवर से बदल दिया गया था। ऑडियंस के लिए यह एक्सेप्ट करना आसान नहीं था। वैसे, मेरे लिए ये एक जर्नी है। मुझे यकीन है कि धीरे-धीरे ही सही लोग मुझे एक्सेप्ट करेंगे।’
इस शो से कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ीं
पिछले कुछ साल में इस शो से कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हैं। कुछ कलाकारों के साथ निर्माता की नहीं बनी, तो एक मामले में पूर्व कलाकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप तक लगाया। इस बारे में सचिन कहते हैं, ‘जब कभी भी कोई कॉन्ट्रोवर्सी होती है, हमारे प्रोड्यूसर असित मोदी हमें इन सभी बातों से दूर रहने की हिदायत देते हैं।
उनके मुताबिक, टीम का फोकस सिर्फ और सिर्फ लोगों को एंटरटेन करने पर होना चाहिए। वे हमें आश्वासन देते हैं कि वे पर्सनली इन सभी बातों को संभाल लेंगे। एक्टर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
43 साल की उम्र में सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी रचाई
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सचिन श्रॉफ ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से शादी रचाई थी। सचिन और जूही की शादी 6 साल ही चल पाई थी। दोनों का 2015 में तलाक हो गया था। पिछले साल, 43 साल की उम्र में सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी रचाई थी। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए उम्र के इस पड़ाव में शादी का फैसला लेना बिल्कुल मुश्किल नहीं था। वैसे, अगर आप सोचेंगे तो ये बहुत बड़ा फैसला है। मेरा मानना है कि इस सफर में हमसफर होना बहुत जरूरी है। अपने फैसले से संतुष्ट हूं।’