भोपाल ।इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट 10वीं कक्षा के परिणाम से तैयार किया, लेकिन कई छात्रों के परीक्षा परिणाम अब भी अटके हुए हैं, क्योंकि इन छात्रों की कक्षा 10वीं की अंकसूची व अन्य दस्तावेज बोर्ड को अब तक नहीं मिले हैं या गलत भेजे गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए, लेकिन बाहरी प्रदेश से व अन्य बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करने वाले कई छात्रों की अंकसूची व अन्य जरूरी दस्तावेज बोर्ड को स्कूल संचालकों ने नहीं दिए हैं, और दिए भी हैं तो गलत अंक चढ़ गए हैं। इसके कारण इनके परीक्षाफल घोषित नहीं किए गए हैं। इन्हें बोर्ड एक और मौका दे रहा है। अब ऐसी सभी संस्थाओं व प्राचार्यों को कहा गया है, जिनके यहां के छात्रों के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं, उनके अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि 7 अगस्त तक भेजें। इसके बाद छात्रों का संशोधित परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।