भोपाल ।  दिनांक 25/11/2021 के सुबह करीब 9.00 बजे हमीदिया अस्पताल से सूचना प्राप्त होने पर कि मृतक सुनील नामदेव s/o कैलाश  नामदेव उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपलिया बाजखा को उसके परिजन मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए है जिसके पैरो एवं चेहरे में धारदार हथियार के निशान है। अज्ञात आरोपियों के द्वारा सुनील नामदेव को चाकू से वार कर हत्या की गई थी।

उक्त सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 302 आईपीसी  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास  लगे एवं आने जाने वाले सभी रास्ते के 255 सीसीटीवी फुटेज को देखे गए एवं दो दर्जन अपराधिक प्रकृति के लोगो की जानकारी ली गई। अन्य तकनीकी  मदद से स्थानीय निवासी लीनेंद्र उर्फ नीलेंद्र मीणा S/O विनोद मीणा  25 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गईl

आरोपी नीलेन्द्र मीणा ने अपने साथी तरुण कलावत एवं शाहरुख तथा वलीम खान के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया है।

घटना का कारण ——

मृतक सुनील की मोटर सायकिल की टक्कर आरोपी लिनेंद्र उर्फ नीलेद्र मीणा की कार से हो गई थी जिससे आरोपियों ने सुनील नामदेव के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हत्या कर दीl  आरोपी नीलेंद्र मीणा एवं मृतक एक ही गांव के निवासी हैं।  घटना के आरोपीगण  नीलेंद्र मीणा एवं उसका भाई शुभम मीणा तथा अन्य आरोपी शाहरुख तथा वलीम उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लियाl

घटना के एविडेंस छिपाने में आरोपी नीलेंद्र के परिजन ने सहयोग किया उन्हें भी आरोपी बनाया गया है