भोपाल । दो दिन पहले पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर आज राजधानी में भाजपा द्वारा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित मौन धरना दिया गया। इसमें शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल, स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभु राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद है।

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, उमाशंकर गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां पहुंचकर मौन धरने में शामिल होना था, लेकिन शहर से बाहर होने के कारण वे शामिंंल नहीं हो सके। इसके बाद भाजपा नेता राज्यपाल से मिलने और ज्ञापन सौंपा।