रोहतक जिले में किलोई गांव के प्राचीन शिव मंदिर प्रकरण में शनिवार को हुड्डा काम्पलेक्स स्थित BJP कार्यालय में भाजपाइयों की मीटिंग हुई।

मीटिंग में किलोई प्रकरण के पीछे हरियाणा कांग्रेस व खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा को जिम्मेदार ठहराया गया।

जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ने समेत भाजपाइयों ने कहा कि किलोई में जो भी हुआ वह कांग्रेस की मानसिकता के कारण हुआ। भाजपाइयों ने इसके विरोध में भूपेंद्र हुड्‌डा का पुतला फूंका और शहरभर में कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।

गौरतलब है कि किलोई के शिव मंदिर में PM के कार्यक्रम का लाइव देखने पहुंचे भाजपा के कई बड़े नेताओं को किसानों ने शुक्रवार को करीब सवा आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। किसान भाजपा नेताओं के हाथ जोड़कर माफी मांगने की बात पर अड़े थे।