भोपाल ।भाजपा पर बडा हमला बोलते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह ने कहा कि भाजपा गरीब मुसलमान बच्चों को पैसे देकर पत्थरबाजी कराती है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्‍विजय के मुताबिक उनके पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा के लोग कुछ गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसा देकर खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं और वह इन शिकायतों की जांच करवा रहे हैं।

दिग्‍विजय कहते हैं कि इसके फैक्ट्स मेरे पास नहीं आए हैं। इसलिए आरोप नहीं लगा रहा हूं। लेकिन मेरे पास ऐसी कुछ शिकायतें आई हैं। जो जानकारी मुझे मिली है वह बता रहा हूं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अब दिग्‍विजय सिंह के इस बयान को को लेकर हमलावर हो गए है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्‍तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टीकरण की नीति के कारण देश की सेना, पुलिस, संविधान और न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जी अब गरीब मुसलमान लड़कों पर पैसे लेकर पत्थर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। एक कौम को ही आपने बिकाऊ बता दिया।

दिग्‍विजय जी के पास क्‍या सबूत हैं उस कौम ने पत्‍थर फेंके। किसी व्‍यक्‍ति के बारे में ऐसा बोलते तो इतनी पीड़ा नही होती, लेकिन रमजान के पवित्र माह में एक कौम को बदनाम करने का उनका यह प्रयास सही नहीं है। दिग्विजय सिंह का यह प्रयास बेहद निंदनीय है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह अपने किसी ना किसी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।