लखनऊ । भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह परिवार समेत हेलिकॉप्‍टर से वोट डालने के लिए उरई पहुंचे। उन्होंने उद्योग केंद्र स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। जबकि राज्य सरकार में मंत्री सतीश महाना ने गृहनगर कानपुर में मतदान किया। प्रमिला पांडेय ने ईवीएम में वोट देते हुए फ़ोटो शेयर की है। चुनाव नियमों के अनुसार, मतदान गोपनीय होता है। मतदान के दौरान कैमरे का इस्‍तेमाल भी प्रतिबंधित है।

कांग्रेस के शासन में केन्द्र सरकार में मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में मतदान किया। यहां उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। सलमान खुर्शीद की पत्‍नी और फर्रुखाबाद सदर सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी लुइस खुर्शीद ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला। मतदान के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक्कतें हुईं हैं, लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें इस बार जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है।

एटा में राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने रेलवे रोड स्थित बूथ पर मतदान किया। मैनपुरी के करहल विधानसभा से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहें एस पी बघेल ने मतदान से पहले पूजा पाठ किया। इसके बाद वह मतदान के लिए पहुंचे।