सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजने की तैयारी की है। ये सभी सांसद मंगलवार को लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ (ONOE) बिल पेश होने के दौरान अनुपस्थित रहे।

सांसदों को नोटिस का कारण

BJP ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने का निर्देश दिया था। अनुपस्थित सांसदों को नोटिस भेजकर पूछा जाएगा कि उन्होंने अपनी गैरहाजिरी की सूचना पार्टी को दी थी या नहीं।

गैरहाजिर सांसदों की सूची

इन सांसदों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीआर पाटिल, शांतनु ठाकुर, उदयराजे भोंसले, जगदंबिका पाल, जयंत कुमार रॉय, और वी सोमन्ना समेत कुल 20 नाम शामिल हैं।

एक देश, एक चुनाव’ बिल का लोकसभा में पेश होना

17 दिसंबर को लोकसभा में 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया गया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक और पर्ची वोटिंग के बाद बिल के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा जा सकता है।

विपक्ष का विरोध और राजनीतिक समीकरण

रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 47 में से 32 राजनीतिक दलों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का समर्थन किया है, जबकि 15 दलों ने इसका विरोध किया। विरोध करने वाले दलों के पास 205 लोकसभा सांसद हैं, जिससे बिना I.N.D.I.A. गठबंधन के समर्थन के बिल का पास होना मुश्किल है।

संबंधित बयान

महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 17 दिसंबर को वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि अब कांग्रेस और भाजपा को अतीत की बहस छोड़कर भविष्य की बात करनी चाहिए।

निष्कर्ष:
‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पर संसद में चर्चा के साथ राजनीतिक खींचतान जारी है। BJP द्वारा अनुपस्थित सांसदों को नोटिस भेजने की कार्रवाई पार्टी अनुशासन को दिखाती है।

#गडकरी, #सिंधिया, #BJP_नोटिस, #राजनीति_समाचार