भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचकर आज धार जिले के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कॅवरलाल पटेल, भरावदा के नाती धार जिले के पूर्व कांग्रेस नेता पंकज लोधा ने अपने साथियों के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरीश सिंह लोधी के नेतृत्व में पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस की पुनः सदस्यता ग्रहण की है। ज्ञातव्य हो कि श्री लोधा पूर्व मंे पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गये थे। श्री नाथ ने पार्टी का गमछा पहनाकर और पार्टी सदस्यता फार्म भरवाकर पुनः कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी।
श्री नाथ ने श्री लोधा एवं साथियों द्वारा पार्टी में घर वापसी पर कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारों और संस्कृति की पार्टी है। बीते समय को भूलकर अपनी मूल पार्टी में आकर अपने आप लोगों ने संस्कृति की रक्षा के साथ साथ आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम बढ़ाया है। वहीं श्री लोधा ने विश्वास दिलाया कि पूर्व मंे जो भूल हुई उसे दोहराया नहीं जायेगा और पार्टी के लिए समर्पण और निष्ठा के साथ काम करके आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करूंगा।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, महामंत्री, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया, पूर्व विधायक सविता दीवाना, सचिव विजय सरवैया, प्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के महासचिव गगन कामदार, कमलनाथ विचार मंच जिला धार के अध्यक्ष राजेश कामदार, बदनावर विधानसभा के नवासा सेक्टर कांग्रेस के अध्यक्ष लखन पटेल,युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दसई श्रीकांत पटेल, अनुराग वर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।