इस्‍लामाबाद । भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के,  पाकिस्‍तान सरकार और सेना की ओर से फैलाए जा रहे छद्म युद्ध के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के बयान पर पाकिस्‍तान ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। पाकिस्‍तान ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस यूपी तथा अन्‍य राज्‍यों के चुनाव को जीतने के लिए अतिराष्‍ट्रवाद की भावनाओं को भड़का रहे हैं। साथ ही हिंदुत्‍व के एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं।

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा पाकिस्‍तान राजनाथ सिंह के निराधार, अनावश्‍यक और उकसाऊ बयानों की कड़ी निंदा करता है। उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा की यह विश‍िष्‍टता है कि वह इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है। प्रवक्‍ता ने कहा कि जब भी भारत के प्रमुख राज्‍यों में चुनाव होता है तो इस तरह के बयान सामने आते हैं। राजनाथ के आतंकियों पर दिए बयान से भड़के असीम इफ्तिखार ने कहा भाजपा और आरएसएस यूपी और अन्‍य राज्‍यों के चुनाव जीतने के लिए अतिराष्‍ट्रवाद को भड़का रहे हैं तथा हिंदुत्‍व के अजेंडे को भड़का रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का युद्ध के उन्‍माद से भरा बयान भारत के पाकिस्‍तान के प्रति गैरजिम्‍मेदाराना व्‍यवहार को दर्शाता है। पाकिस्‍तानी प्रवक्‍ता ने दावा किया कि उनका देश भारत के किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को सलाह है कि वे पाकिस्‍तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से परहेज करें और देश की घरेलू राजनीति में चुनावी फायदे के लिए पाकिस्‍तान को घसीटना बंद करें। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 12 दिसंबर को एक कार्यक्रम में पाकिस्‍तान पर जोरदार हमला बोला था।

राजनाथ सिंह ने कहा था पाकिस्‍तान आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के जरिए हमारे देश को तोड़ना चाहता है। भारतीय सैनिकों ने सन 1971 में पाकिस्‍तान की इस योजना को विफल किया था और हमारे वीर सैनिकों की ओर से आतंकवाद की जड़ को खत्‍म करने के लिए काम जारी है। हमने सीधी लड़ाई में जीत हासिल की है और हम छद्म लड़ाई में भी इसमें जीत हासिल करेंगे।