सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने IPL में पहली बार गुजरात टाइटंस (GT) को हराया। टीम ने अपने होमग्राउंड पर 33 रन से मैच जीता। मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। वहीं स्पिनर एम सिद्धार्थ ने एक ही ओवर में 3 नो-बॉल फेंक दी।

LSG vs GT मैच के मोमेंट्स…

  1. DRS की वजह से नॉटआउट रहे राहुल

लखनऊ की पारी का दूसरा ओवर गुजरात से स्पेंसर जॉनसन फेंक रहे थे। पहली ही गेंद केएल राहुल के पैड्स पर लगी। गुजरात ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट करार दे दिया। राहुल ने DRS लिया। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद पैड्स पर लगने से पहले बैट से लगी थी, जिसकी वजह से फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा और राहुल नॉटआउट रहे। उस समय राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे। उन्होंने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए।

राहुल ने DRS में बचने के बाद टीम के लिए 31 गेंदों पर 33 रन बनाए।

  1. राशिद खान ने छोड़ा मार्कस स्टोयनिस का कैच

लखनऊ की पारी का 14वां गुजरात की ओर नूर अहमद करने आए। नूर ने ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप पर फेंकी। जिसे मार्कस स्टोयनिस ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला। फील्डिंग कर रहे राशिद खान दौड़ कर कैच पकड़ने आए, उन्होंने डाइव लगाई और गेंद उनके हाथ में आई लेकिन कैच छूट गया। जीवनदान के समय स्टोयनिस 43 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने 43 गेंद पर 58 रन बनाए।

राशिद खान ने 14वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर मार्कस स्टोयनिस का कैच छोड़ा।

  1. एम सिद्धार्थ ने एक ओवर में 3 नो-बॉल फेकीं, सुदर्शन फ्री हिट पर कैच

लखनऊ के स्पिनर एम सिद्धार्थ ने एक ओवर में तीन नो बॉल फेकीं। वहीं इस ओवर में साई सुदर्शन कैच हो गए, लेकिन फ्री हिट होने के कारण नॉटआउट रहे। सिद्धार्थ ने दूसरी गेंद के बाद 2 लगातार नो-बॉल फेकीं, वहीं 5वीं गेंद के बाद भी एक नो-बॉल फेंक दी।

आखिरी नो-बॉल के बाद बैटर साई सुदर्शन को फ्री हिट मिली। सुदर्शन ने इस पर बड़ा शॉट लगाया, लेकिन डीप मिड-विकेट पोजिशन पर कैच हो गए। फ्री हिट के कारण सुदर्शन नॉटआउट रहे और गुजरात को एक रन मिल गया। IPL इतिहास में यह पहली बार ही हुआ कि किसी स्पिन गेंदबाज ने एक ओवर में 3 नो-बॉल फेंक दीं।

एम सिद्धार्थ IPL के इतिहास में एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।

  1. बिश्नोई ने पकड़ा एक हाथ से फ्लाइंग कैच

लखनऊ के रवि बिश्नोई ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद बिश्नोई ने ही फुलर लेंथ फेंकी। केन विलियमसन ने सामने की ओर एक रन लेना चाहा, लेकिन गेंद हवा में सामने की ओर जाने लगी। यहां बिश्नोई ने अपने दाएं तरह हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। विलियमसन को 5 बॉल पर एक रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।