भोपाल । कोरोना काल में दो साल बाद पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिरों में पवनपुत्र का महाभिषेक किया गया। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया, उन्हें पुष्प और मालाएं अर्पित करके पूजा अर्चना की गई।

शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह 5:00 बजे से हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाने का उत्साह और उल्लास देखने को मिला। वही टीटी नगर मां आदर्श नव दुर्गा मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं बुधवारा कालीघाट से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका रास्तें में जगह जगह स्वागत किया गया। बुधवारा चार बत्ती चौराहा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।

सुबह चार इमली स्थित श्री हनुमान मंदिर में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं, समर्थकों श्रीराम भक्तों के साथ महाआरती की एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया! उधर, छोला मंदिर चल समारोह को प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया।

बजरंगबली का जन्मोत्सव पर्व गुफा मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। शनिवार को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया। भंडारे का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चला। इस मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

अयोध्या बायपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह आठ बजे से बजरंगबली का महाअभिषेक किया गया। 11 बजे से सुंदर कांड का पाठ शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण किया गयौ, जो रात्रि 12 बजे तक चला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। वहीं सुभाष चौक बालाजी भक्त मंडल द्वारा रामभक्त वीर हनुमानजी के जन्मोत्सव पर नगर भंडारे का आयोजन रखा गया।

सुबह 10 बजे एक निर्धारित गणवेश में सुभाष चौक पर श्रद्धालु एकत्र हुए। जहां से गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा के रूप 56 भोग लेकर लोहा बाजार स्थित प्राचीन श्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर में शोभायात्रा के संपन्न होने के बाद वीर हनुमान की को चोला चढ़ाया गया। 56 भोग अर्पित कर  विशाल भंडारा कराया गया। अवधपुरी क्षेत्र में न्यू श्रीराम परिसर स्थित श्रीराम मंदिर में राम दरबार, मां दुर्गा एवं गणेश भगवान का प्राण प्रतिष्ठा एवं भगवान की स्थापना बहुत धूमधाम से कालोनी के रहवासियों द्वारा की गई।

-हनुमान जयंती के जुलूस पर मुस्लिम भाईयों ने बरसाए फूल

भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने एक बार फिर दहशतगर्दों को करारा जवाब दिया है। खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की आंच के बीच भोपाल के पुराने शहर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुराने शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान जो तस्वीर नजर आई वो दहशतगर्दों के चेहरे पर भोपाल की आवाम का करारा तमाचा था। वो लोग जो ये अफवाह फैला रहे थे कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुलूस निकाले से शहर की फिजा बिगड़ सकती है उन्हें भोपाल के लोगों ने फूलों से जवाब दिया है। तय समय के अनुसार भोपाल के तलैया इलाके से शाम करीब 5.30 बजे हनुमान जन्मोत्सव पर जुलूस की शुरुआत हुई।

जुलूस में हजारों की संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए। पुराने शहर की तंग गलियों में भगवा ध्वज लहराते हुए हनुमान भक्त जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तो वहीं रोड किनारे जुलूस के स्वागत में मुस्लिम भाई हाथों में फूल लिए खड़े थे। जिन्होंने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया और हिन्दू मुस्लिम एकता की एक बार फिर मिसाल पेश की।