आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शिल्पा शेट्टी का नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। मगर करियर के शुरुआती के दिनों में उन्हें कई प्रोड्यूसर ने बिना किसी कारण फिल्म से रिजेक्ट कर दिया था। वहीं जब उन्होंने बिग ब्रदर में पार्टिसिपेट किया था, जब शो के दूसरे कंटेस्टेंट रंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव करते थे। इतना ही नहीं पहले बच्चे के जन्म के बाद शिल्पा को पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझना पड़ा था।

लगता था कुछ बेहतर नहीं कर पाएंगी, एक फोटोग्राफर ने बदल दी जिंदगी

शिल्पा ने 1993 में फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताया था, मैं एक काली, लंबी और दुबली बच्ची थी। ग्रेजुएशन के बाद मुझे पिता के काम में हाथ बटाना था। हालांकि मेरे दिल में कुछ अलग, कुछ बड़ा और बेहतर करने की चाहत थी, लेकिन मुझे लगता था कि शायद मैं ये कभी नहीं कर पाऊंगी। लेकिन जब मैंने फैशन शो में पार्टिसिपेट किया था, तब वहां पर मेरी मुलाकात एक अमेरिकी फोटोग्राफर से हुई थी, जो मेरी तस्वीरें लेना चाहते थे। उनकी इन बातों ने मुझे बहुत प्रेरित किया। लगा कि इस फिजिक के साथ मैं बेहतर कर सकती हूं।

बाद में, शिल्पा ने उस अमेरिकी फोटोग्राफर से अपना फोटोशूट करवाया था, जिसे फोटोग्राफर ने कई सारे मॉडलिंग एजेंसी में सर्कुलेट कर दिया था। इसी के बाद शिल्पा के पास मॉडलिंग के लिए ऑफर आने लगे। 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिल्पा ने लिम्का के एक टीवी ऐड से बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वो कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं।

कई प्रोड्यूसर ने बिना किसी कारण फिल्म से बाहर निकाला

शिल्पा ने आगे कहा था, जल्द ही पहली फिल्म का ऑफर मुझे मिला और फिर वहां से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं आगे बढ़ती जा रही थी, लेकिन अच्छी चीज कभी आसानी से नहीं मिलती। कुछ समय बाद एक वक्त ऐसा आ गया था कि मेरे करियर में डाउनफॉल आने लगा। कई प्रोड्यूसर ने बिना किसी कारण मुझे अपनी फिल्मों से बाहर निकाल दिया।

रियलिटी शो में रंगभेद की शिकार हुई थीं शिल्पा

सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 5 में शिल्पा बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस शो के दौरान उन्हें रंगभेद का सामना करना पड़ा था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था- मैं जिस देश की थी, उस कारण मुझे सरेआम धमकाया गया और मेरे साथ भेदभाव किया गया। यह आसान नहीं था। मैं उस घर में अकेले थी लेकिन मैंने खुद को अकेले ही आगे बढ़ाया।

इन सब बातों से शिल्पा बेहद दुखी थीं। वो हर दिन यही मनाती थीं कि एलिमिनेट हो जाएं और शो से उन्हें निकाल दिया जाए, लेकिन लास्ट तक वो शो का हिस्सा रहीं और विनर भी बनीं

पोस्टपार्टम डिप्रेशन में रही थीं

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने यह भी खुलासा किया था कि अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन में चली गई थीं। हालांकि वो इससे से 2 हफ्ते में ही बाहर निकल आई थीं।