आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 20 अक्टूबर को ‘यारियां-2’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है।

हाल ही में फिल्म की कास्ट ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। दिव्या खोसला कुमार ने बताया कि वे फिल्म की रिलीज को लेकर नर्वस हैं।

मीजान जाफरी ने कहा कि वे फिल्म में अपने किरदार ‘शिखर रंधावा’ से असल जिंदगी में काफी अलग हैं। पर्ल वी पुरी ने सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के बारे में बताया।

फिल्म में बड़े स्टार्स का ना होना डराता है

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर फिल्में ‘दोस्तों’ के बॉन्ड पर बनती हैं, ऐसे में ‘यारियां-2’ का ‘कजिन बॉन्ड’ का आइडिया कैसा लगा? इस पर दिव्या खोसला कुमार ने कहा, ‘ऑडियंस ने मुझे आजतक लीड रोल में बड़े पर्दे पर नहीं देखा है।

इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत अच्छा लिखा गया है, और मैंने बहुत काम किया है। मैं बहुत नर्वस हूं और चाहती हूं कि ऑडियंस हमारी फिल्म को एक्सेप्ट कर ले।

आजकल के दौर में ऑडियंस बड़े स्टार्स की फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे हैं। हालांकि हमारी फिल्म में बड़े स्टार्स नहीं हैं लेकिन, हम सब ने बहुत मेहनत की है।’

मीजान जाफरी अपने किरदार से असल जिंदगी में काफी अलग हैं

मीजान जाफरी ने फिल्म में अपने किरदार ‘शिखर रंधावा’ के बारे में बताया कि शिखर बहुत चुप रहता है, लेकिन मीजान बहुत बातें करता है, स्माइल करता है, एक्स्ट्रोवर्ट है, लोगों से मिलता-जुलता है।

शिखर को अपनी फैमिली से काफी प्रॉब्लम है, लेकिन मीजान ऐसा नहीं है।

फिल्मों में हमें वक्त ज्यादा मिल जाता है

पर्ल वी पुरी ने टीवी सीरियल की शूटिंग और फिल्मों की शूटिंग के बारे में अंतर बताते हुए कहा, ‘टीवी में, मैं 12-13 घंटे और कई बार 14-15 घंटे भी काम किया करता था, लेकिन यहां मैं 30-35 घंटे काम करता हूं।

फर्क सिर्फ इतना होता है कि हमें टीवी में 12 घंटों में 22 मिनट का कंटेंट निकाल के देना होता है और फिल्मों में हमें 12 घंटों में 2 मिनट का कंटेंट निकाल के देना होता है।

फिल्मों में हमें वक्त ज्यादा मिल जाता है।’

फिल्म की कास्ट ने काल्पनिक सवालों के मजेदार जवाब

फिल्म रिलीज के वक्त होने वाली गुड़-गुड़ को लेकर दिव्या ने बताया कि उनको बोर्ड एग्जाम वाली फीलिंग है क्योंकि 20 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस रिजल्ट आएगा।

मीजान और पर्ल ने कुछ काल्पनिक सवालों के मजेदार जवाब दिए। जहां मीजान से पूछे गए सवाल में उन्होंने अपने कजिन को ब्रेक-अप करने का सुझाव दिया वहीं पर्ल ने कहा कि मैं प्यार मुकम्मल कराने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाऊंगा।