भोपाल में गन दिखाकर एक महिला बैंक कर्मचारी से लूट किए जाने की बात सामने आया है। सरेराह बाइक सवार लुटेरे गन पाइंट पर महिला से जेवर उतरवाकर और पर्स लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद शाहपुरा पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपियों ने जो जेवर लूटे, वे ऑर्टिफिशियल गहने थे।

शाहपुरा की गुजराती कॉलोनी में रहने वाली 53 साल की सुरेखा मजूमदार पति शशांक मजूमदार बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग अरेरा हिल्स स्थित ऑफिस में है।

सुरेखा ने शाहपुरा पुलिस को बताया कि वे रविवार शाम होशंगाबाद रोड पर एक पार्टी समारोह में गईं थी। पार्टी खत्म करने के बाद उन्हें उनकी सहेली के पति ने उन्हें कार से घर से कुछ दूरी पर छोड़ा।

शाम करीब साढ़े 6 बजे रहे थे। वे पैदल की घर की तरफ जा रही थीं। अभी वे जैन मंदिर से आगे गुजराती कॉलोनी के चौराहा तक पहुंची थीं कि एक बाइक उनके सामने आकर रुक गई।

वे कुछ समझx पाती इससे पहले ही बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने गन उनके सामने दिखाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। गन पाइंट पर बदमाशों ने उनके जेवर उतरवा लिए।

कान के टाप्स, कंगन, चेन और हाथ से पर्स लेकर भाग गए। घटना के बाद सुरेखा ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया।