ग्वालियर  ससुर और पत्नी के साथ बाइक पर अपने घर जा रहे एक युवक की बाइक में एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में मृतक के ससुर और पत्नी घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम कैरुआ निवासी अमरसिंह जाटव अपने ससुर सुरेश जाटव और अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल से एक किसी रिश्तेदार के यहां वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। बाइक सवार तीनों लोग छीमक के पास सरदारों के डेरे के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक में एक अन्य बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से तीनों बाइक सहित नीचे जा गिरे और घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस तीनों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बाइक चला रहे अमरसिंह जाटव को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी पत्नी और ससुर सुरेश घटना में गिरकर घायल हो गए। लोगों ने  इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस एंबुलेस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।