कोरबा कोरबा जिले के काेरबा-चांपा मार्ग पर बरबसपुर पुल पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक चालक की माैत हाे गई। घटना पुल के ऊपर हाेने से दुर्घटना कारित ट्रक और बाइक समेत शव वहां पड़ा रहा, जिससे पुल के दाेनाें ओर वाहनाें की जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक स्टाफ समेत माैके पर पहुंचे, जहां मृतक की शिनाख्त नहीं हाेने पर शव काे उठवाकर मरच्यूरी भिजवाया गया। वहीं पुल से दुर्घटना कारित ट्रक और दुर्घटना ग्रस्त बाइक काे हटवाकर जाम खुलवाया गया।