सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल समेत 16 जिलों के अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी मोबाइल नंबर पर बिल का भुगतान न करें। यदि किसी का कॉल आए तो उसे अपने खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी भी न दें। कंपनी को पता चला है कि जालसाज इन दिनों बिजली बिल भुगतान करवाने के लिए एसएमएस, वॉटसएप मैसेज या आईवीआरएस तकनीक से कॉल कर झांसा दे रहे हैं।
जालसाज कहते हैं कि यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी बिजली काट दी जाएगी। कंपनी ने अपील की है कि उपभोक्ता बिजली बिल का नकद भुगतान करने के लिए केवल अधिकृत स्थानों पर ही जाएं।
इनमें जोन, वितरण केंद्र, पीओएस मशीन या अधिकृत भुगतान केंद्रों जैसे एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, आईसेक्ट कियोस्क शामिल हैं। कैशलेस भुगतान के लिए उपभोक्ता कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in या यूपीआई के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। भुगतान के लिए उपभोक्ता के पहचान नंबर यानी आईवीआरएस नंबर की जरूरत नहीं होती है। पिछले साल नवंबर में बिजली कंपनी ने साइबर पुलिस को लििखत में शिकायत दी थी।