बिग बॉस फेम अर्शी खान अब जल्द ही दुल्हन बनेने जा रही हैं। बिग बॉस 11 में अपनी उर्दू जुबान से लोगों को लुभाने वालीं अर्शी बिग बॉस 14 में फिर नजर आईं। शो के दौरान होस्ट सलमान खान भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए। हाल ही में उनकी सगाई की खबरें सामने आईं।

कहा गया कि अर्शी खान दुबई सगाई के लिए पहुंची हैं और जल्द वह दुल्हन बनेंगी। अपनी सगाई की खबरों पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी हैं। अर्शी खान ने अपनी सगाई की खबरों को खंड़न किया और बताया कि ये सिर्फ अफवाह हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शी सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए दुबई पहुंची हैं, क्योंकि लंबे वक्त से उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया था।

अर्शी ने कहा कि मैं अपनी फिल्मों, वेब शो और म्यूजिक वीडियोज को लेकर बैक टू बैक शूटिंग पर थी। पिछले काफी समय से मैं छुट्टियों पर बाहर भी नहीं गई थी। अब समय मिला तो रमजान के पवित्र महीने में दुबई जाने की योजना बनाई। लेकिन जब मैं यहां पहुंची तो मेरी सगाई की अफवाह फैल गई। उन्होंने कहा कि मैं साफ कर दूं कि मैं यहां सगाई के लिए नहीं आई हूं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे दुबई से प्यार है। काम से अगर आप छोटा सा ब्रेक लेना चाहते हैं तो ये अच्छी जगह हैं। दुबई समकालीन दर्शनीय स्थलों के आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है जैसे कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और शॉपिंग मॉल्स। शहर में कई सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र है। साथ ही करने के लिए बहुत कुछ हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी छुट्टियों का मजा ले रही हूं।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले खबरें थी कि अर्शी की अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ सगाई होनी है।  अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर कौन है, इसका खुलासा नहीं हुआ था। कहा जा रहा था कि अर्शी के लिए लड़का उनके पिता ने पसंद किया था। अर्शी खान, ‘साव‍ित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘विष’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।