सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीवी का सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन इस साल जुलाई में शुरू होने जा रहा है। इस बार बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन नहीं आएगा, लेकिन बिग बॉस 19 समय से पहले ही ऑन-एयर होगा। शो के फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि सलमान खान फिर से इस सीजन के होस्ट बनेंगे और 30 जुलाई से यह शो टेलीविजन पर धमाल मचाने वाला है।

पिछले साल के 18वें सीजन की सफलता के बाद इस बार बिग बॉस 19 को लेकर काफी उम्मीदें हैं। आमतौर पर बिग बॉस अक्टूबर में शुरू होता था, लेकिन इस बार मेकर्स ने इसे जल्दी लॉन्च करने का फैसला किया है ताकि दर्शकों को गर्मियों में भी मनोरंजन मिल सके। सलमान खान इस बार तीन महीने पहले ही घर में दाखिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ इंटरैक्शन शुरू करेंगे और घर में खूब ड्रामा और हंगामा देखने को मिलेगा।

बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स की जंग, उनकी रणनीतियां और दिलचस्प घटनाएं दर्शकों को खूब बांधे रखेंगी। यह शो हर बार की तरह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी शो बनने के लिए तैयार है।

फैंस बेसब्री से इस शो की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस 19 की शुरुआत 30 जुलाई 2025 से होगी, और यह शो हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न के साथ मनोरंजन का खजाना लेकर आएगा।

#बिगबॉस19 #सलमानखान #बिगबॉसप्रीमियर #रियलिटीशो #टीवीशो #मनोरंजन