सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: Bigg Boss 18 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने दिग्विजय और रजत दलाल पर जमकर निशाना साधा। इस धमाकेदार एपिसोड ने दर्शकों को हैरान कर दिया, जहां भाईजान ने दोनों की हरकतों पर खुलकर अपनी राय रखी।
रजत दलाल की ‘ऊपर तक’ पावर पर सवाल
सलमान खान ने सबसे पहले रजत दलाल की उस बयानबाजी पर सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने अपनी ‘ऊपर तक’ पहुंच का दावा किया था। रजत ने एक बातचीत में कहा था कि उनके पास ऐसी पावर है जिससे वह हर चीज निपटा सकते हैं। इस पर सलमान ने सख्त लहजे में कहा,
“अपनी बात अपनी बनाओ, किसी और का नाम लेकर धमकी मत दो।”
सलमान के इस जवाब ने रजत को पूरी तरह से चुप करा दिया।
दिग्विजय की निजी जिंदगी का खुलासा
इसके बाद सलमान ने दिग्विजय की निजी जिंदगी पर भी बड़ा खुलासा किया। जब दिग्विजय ने दावा किया कि उनका कोई रिलेशनशिप नहीं है, तो सलमान ने उनकी बात को काटते हुए कहा,
“आपके लिए रिश्ता खत्म है, पर उनके लिए नहीं।”
भाईजान के इस बयान ने घर के सभी सदस्यों को हैरानी में डाल दिया और दिग्विजय को असहज कर दिया।
फैंस की प्रतिक्रिया
सलमान खान के इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने सलमान की ईमानदारी की सराहना की, तो कुछ का मानना है कि वह कुछ ज्यादा ही सख्त हो गए।
आपका क्या कहना है?
क्या सलमान का दिग्विजय और रजत पर वार करना सही था? अपनी राय कमेंट सेक्शन में साझा करें।