सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रियलिटी शो *Bigg Boss 18 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। नए अपडेट्स के मुताबिक, इस बार शो में सिर्फ नए कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि 7 पुराने खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। बिग बॉस 18 की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर आधारित होगी, जिसके चलते एक्स कंटेस्टेंट्स शो में वापसी करेंगे और नए घरवालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में मुनव्वर फारूकी, **गौहर खान, **अंकिता लोखंडे, **मनीषा रानी, **उर्फी जावेद, **एल्विश यादव और अभिषेक कुमार की वापसी की संभावना है। ये सभी पहले भी बिग बॉस के अलग-अलग सीजन्स का हिस्सा रह चुके हैं और अब फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
फैंस इन एक्स कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, और उनके आने से शो की टीआरपी में भी उछाल आने की उम्मीद है। बिग बॉस 18 का प्रोमो जल्द ही रिलीज किया जाएगा, और शो के प्रीमियर की डेट की भी जल्द घोषणा की जाएगी।