सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नमस्कार! आप देख रहे हैं ITDC News । आज हम बात करेंगे ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा को लेकर उठे विवादों की। करण की जीत के बाद से मेकर्स पर सवालों की बौछार हो रही है।
“‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले के बाद से ही मेकर्स पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। एक्स कंटेस्टेंट्स और फैंस का कहना है कि करणवीर मेहरा इस खिताब के लायक नहीं थे।
माइंड कोच अरफीन खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘करण न तो अच्छे इंसान हैं और न ही इस खिताब के लायक।’
अरफीन का आरोप है कि करण ने उनकी पत्नी और अन्य कंटेस्टेंट्स के प्रति अपमानजनक व्यवहार किया। शो के होस्ट सलमान खान ने खुद इन घटनाओं की पुष्टि की थी।
अरफीन ने यह भी कहा कि रजत दलाल या अविनाश मिश्रा को जीतना चाहिए था क्योंकि वे बेहतर खेले।
वहीं, करणवीर मेहरा की तुलना दिवंगत एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से भी की जा रही है। करण, सिद्धार्थ के बाद ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ दोनों के खिताब जीते हैं। लेकिन क्या यह तुलना जायज है?”
Outro:
“क्या आपको लगता है कि ‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा की जीत सही थी? अपनी राय हमें कमेंट्स में बताएं। ऐसी और रोचक खबरों के लिए जुड़े रहें ITDC News के साथ। चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें।
#बिगबॉस18 #करणवीरमेहरा #अरफीनखान