टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन बिग बॉस 16 नजर आ सकते हैं। इस बात की कंफर्मेशन खुद चारू राजीव ने दी है। बीते वक्त में यह कपल अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों रहा है, जिस कारण सोशल मीडिया पर इस कपल ने लोगों की तरफ अपना ध्यान खींचा था। फेम को देखते हुए बिग बॉस 16 के मेकर्स ने राजीव और असोपा को शो के लिए एप्रोच किया गया है।
चारू असोपा ने किया खबरों को कंफर्म
ई-टाइम्स से बातचीत में चारू असोपा ने कंफर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आने के लिए एप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें राजीव के साथ शो में नजर आने में कोई भी दिक्कत नहीं है। हालांकि,उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि राजीव शो का हिस्सा रहेंगे या नहीं है।’
राजीव ने कहा शो को लेकर हूं कंफ्यूज
मीडिया पब्लिकेशन से बातचीत में राजीव ने कहा कि वो अभी श्योर नहीं है कि उन्हें बिग बॉस के लिए हां कहना चाहिए या फिर नहीं। शो को लेकर उनके दोस्तों और परिवार में बेहद मिक्स रिएक्शन रहे हैं, इसलिए उनके लिए डिसाइड करना थोड़ा मुश्किल है। मैं अभी भी ऑफर के बारे में सोच रहा हूं।