आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते में ही घर के अंदर खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें नील भट्ट और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन, जो घर के बाहर बहुत अच्छे दोस्त हैं, आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे।

नील और विक्की के बीच छिड़ी जंग

दसअसल, घर के अंदर पहले रैपर फिरोजा खान उर्फ खानजादी और अंकिता लोखंडे की लड़ाई होती है। खानजादी अंकिता के प्रोफेशन पर कमेंट करती हैं। इसी बीच अंकिता के पति विक्की उनका सपोर्ट करने पहुंचते हैं। वहीं नील भी मामले को शांत कराने के लिए जाते हैं तभी विक्की उन्हें धक्का दे देते हैं। फिर इन दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है।

दोनों को लड़ते हुए देखा जा सकता है जबकि बाकी घरवाले उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। नील वीडियो में चिल्ला रहे हैं कि धक्का कैसे मारा। इस बीच नील को इतना गुस्सा आता है कि वो विक्की को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। जबकि, नील को रोकने के लिए उनकी वाइफ ऐश्वर्या उन्हें पीछे से पकड़ती हुई दिखाई दीं।

इस बार अलग- अलग हस्तियां शामिल हुईं

बिग बॉस के इस सीजन में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अन्य हस्तियां भी शामिल हुई हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, पॉपुलर शो ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय से लेकर पूर्व क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा समेत 17 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। शो को शुरू हुए अभी सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं लेकिन रोज ही घर के अंदर हंगामा हो रहा है।