आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस का 17वां सीजन लगातार हो रहे लड़ाई-झगड़ों से सुर्खियों में बना हुआ है। फिलहाल बिग बॉस के घर में कुल 15 कंटेस्टेंट्स हैं, जो 3 अलग-अलग घरों दिल, दिमाग और दम में बंटे हुए हैं। हालांकि अब कंटेस्टेंट्स को जोरदार झटका लगने वाला है क्योंकि शो से एक साथ कुल 5 लोग निकाले जाएंगे।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 17 शो एक बड़े और रिकॉर्ड ब्रेकिंग एलिमिनेशन की तैयारी में है। खबरियों के बीच फुसफुसाहट है कि इस हफ्ते शो से एक साथ 5 लोगों को निकाला जाने वाला है। वहीं बिग बॉस के इनसाइडर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि मेकर्स फिलहाल शो में कुछ नए लोगों को लाने की तैयारी में हैं। इसके लिए कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नामों पर विचार चल रहा है।
इन सेलेब्स की हो सकती है शो में एंट्री
बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के लिए कुछ सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर अध्ययन सुमन शो में आ सकते हैं।
एरोटिक कंटेंट के लिए चर्चा में रहीं पूनम पांडे भी शो में एंट्री ले सकती हैं। पूनम इससे पहले रियलिटी शो लॉकअप का भी हिस्सा रही हैं, जिसके विनर मुन्नवर फारूकी बने थे।
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर जहानआरा आलम को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है।
एक्टर भविन भानुशाली का नाम भी आने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में लिया जा रहा है।
इनके अलावा अनुपमा और एक विवाह ऐसा भी जैसे टीवी का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस तस्नीम नेरुकर भी शो में एंट्री ले सकती हैं। तस्नीम ज्यादातर शोज में नेगेटिव रोल ही प्ले करती हैं।
गंदी बात सीरीज और भेड़िया, दरबार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं फ्लोरा सैनी के भी शो में आने की खबरें हैं।
शो में आए दो वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट्स से नहीं मिला फायदा
बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते शो में 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी। पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट समर्थ थे, जो मौजूदा कंटेस्टेंट ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड हैं, जबकि शो में उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी हैं। दर्शकों और मेकर्स को उम्मीदें थीं कि समर्थ की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आएगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। वहीं दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनस्वी महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गईं।
एक महीने में हुए सिर्फ 2 एविक्शन
बिग बॉस के घर से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल थीं। जिसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में आईं मनस्वी भी सिर्फ एक हफ्ते में शो से बाहर हो गईं। वहीं पिछले 2 हफ्तों से शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। इस वीकेंड का वार में वोटिंग लाइन्स बंद थीं, वहीं पिछले हफ्ते दिवाली स्पेशल एपिसोड के चलते कोई बेघर नहीं हुआ था।
ये हैं बिग बॉस 17 के मौजूदा कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 17 में फिलहाल अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल (बाबू भैया), अरुण, सनी (तहलका), नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, रिंकू, जिग्ना, फिरोजा (खानजादी), समर्थ नजर आ रहे हैं।