आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस 17 सोमवार को हुए नॉमिनेशन के बाद लड़ाई का घर बन चुका है। नॉमिनेशन से नाराज अंकिता लोखंडे ने कंटेस्टेंट नील भट्ट पर जमकर गुस्सा निकाला, जिसके बाद दो कपल्स के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। पति नील के बचाव में उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने उनका सपोर्ट करते हुए अंकिता के हंसने पर उन्हें चुड़ैल तक कह दिया। ये सुनते ही अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी भड़कर ऐश्वर्या से तू-तड़ाक करने लगे। देखते-ही-देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर हमला करने पर हावी हो गए।
सोमवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में बिग बॉस के घर नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। दिल के कमरे में साथ रह रहे दो कपल्स नील- ऐश्वर्या और अंकिता- विक्की ने एक-दूसरे को नॉमिनेट कर दिया, जो झगड़े की जड़ बना। इस हफ्ते नॉमिनेशन में हर घर को अपने ही मोहल्ले के दो लोगों को नॉमिनेट करना था। दिल के मकान में हुए नॉमिनेशन में ऐश्वर्या- नील ने अंकिता- विक्की को नॉमिनेट किया और विक्की- अंकिता ने नील-ऐश्वर्या को।
नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे ने नील पर नाराजगी जाहिर की, जिस पर उन्होंने पलटकर अंकिता को बातें सुना दीं। दोनों की बातों ने पहले बहस का रूप लिया फिर झगड़े का। जब अंकिता नील की बातों का मजाक बनाकर हंसने लगीं, तो उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अंकिता लोखंडे को चुड़ैल कहा।
ये शब्द सुनकर अंकिता के पति विक्की इस कदर भड़क गए कि उन्होंने उंगली दिखाते हुए ऐश्वर्या पर चिल्लाना शुरू कर दिया। ये सुनते ही अंकिता लोखंडे भी भड़ककर ऐश्वर्या से झगड़ने दौड़ पड़ीं, हालांकि विक्की ने उन्हें रोक लिया।
इस हफ्ते 9 लोग हुए हैं नॉमिनेट
इस हफ्ते दिल के मकान से नील भट्ट, ऐश्वर्या और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड हैं। वहीं दिमाग के मकान से सिर्फ मन्नारा और नावेद को नॉमिनेट किया गया है। दम के मकान से सबसे ज्यादा 4 लोग नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें अरुण, अनुराग (बाबू भैया), सनी और समर्थ शामिल हैं।