सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को बीती रात अपना विजेता मिल गया। विनर का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर पर सजा। वहीं, फर्स्ट रनरअप बने अभिषेक कुमार। शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। अभिषेक की मानें तो वे अब अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने ईशा मालवीय के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने की बात भी कहीं। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही
‘बिग बॉस 17’ की पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही। जिंदगी का हर एक इमोशन मैंने इस खेल के दौरान महसूस किया। मानो, किसी फिल्म की तरह मेरी कहानी ऑडियंस देख रही थी। मैं जैसा भी था – सही या गलत, रियल लाइफ में भी मैं ऐसा ही हूं। खुद को खुशनसीब मानता हूं की लोगों ने मुझे अपनाया।
अपनी गलतियों को नहीं दोहराना चाहता
मैं अब अपनी पर्सनालिटी पर फोकस करना चाहता हूं। अपने शार्ट-टेम्पर्ड नेचर को बदलना चाहता हूं। मैंने काफी हद तक बदल भी दिया था, लेकिन ये शो ऐसा है जहां आप नहीं समझ पाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। अब से आगे चलकर जो फैसला लूंगा वो बहुत सोच-समझकर लूंगा। मैं अब अपने गुस्से पर पूरी तरह से काबू रखूंगा। अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहता।
अब डेली सोप नहीं करना
मुझे अब डेली सोप नहीं करना। ‘बिग बॉस’ करने के बाद, थोड़ी पॉपुलैरिटी मिली है। चाहत तो यही है की अब मुझे वेब शो और म्यूजिक वीडियो के ऑफर्स आए।
ईशा मालवीय के साथ मेरा चैप्टर खत्म हो गया
ईशा मालवीय के साथ मेरा चैप्टर ‘बिग बॉस’ के प्लेटफार्म पर खत्म हो गया है। मैं अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मैं अब से अपने रिलेशनशिप पर फोकस ना करके, सिर्फ काम पर फोकस करूंगा।