आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है। शो शुरू हुए बस कुछ ही घंटे हुए थे कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन में मन-मुटाव हो गया। हाल ही में बिग बॉस ने अंकिता के पति विक्की जैन को रूल तोड़ने पर सबके सामने फटकार लगाई और उनपर नकली प्यार शो-ऑफ करने का आरोप लगाया, ये देखने के बाद अंकिता भी उन पर भड़क गईं।

दरअसल, इस सीजन में शो की थीम दिल, दिमाग और दम है, जिसके लिए घर में तीन अगल-अलग बेडरूम बनाए गए हैं। मकान नं-1, दिल का है, मकान नं-2, दिमाग का और मकान नं-3 दम का। शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स को मनमर्जी से कमरा चुनने का विकल्प दिया गया था। ऐसे में अंकिता लोखंडे ने दिल का कमरा चुना था। अंकिता की राह पर विक्की जैन ने भी दिल का कमरा चुना, जबकि उन्हें पूरे समय अपना दिमाग चलाते देखा गया।

विक्की कई लोगों के पास जाकर गेम प्लान कर रहे थे, जिससे बिग बॉस भड़क गए। उन्होंने कहा, विक्की भैया, अगर दिमाग चलाने का इतना ही शौक है तो क्यों आप अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर-1 में गए। शायद आपको नेशनल टेलीविजन पर ये दिखाना था कि मैं तो पत्नी से बहुत प्यार करता हूं।

बिग बॉस की फटकार पर विक्की ने तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी, हालांकि उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे उनके पास से उठकर गुस्से में चली गईं। इस एपिसोड को 16 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया गया था। प्रोमो सामने आते ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर कह रहे हैं कि लगता है बिग बॉस विक्की और अंकिता का तलाक करवा कर ही मानेंगे।

हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं विक्की अंकिता

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की इस सीजन के सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। खबरें ये भी हैं कि कपल शो में 200 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंचा है।