आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है। शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ शो में पहुंची हैं, हालांकि अब पति के बदले रवैये से परेशान होकर उन्होंने शो छोड़ने की बात कही है।
हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें अंकिता लोखंडे, पति विक्की जैन से अनबन करती दिख रही हैं। अंकिता को लगता है कि खुद को इंडिविजुअल प्लेयर दिखाने के लिए विक्की दूसरे सदस्यों के साथ काफी समय बिता रहे हैं और अपनी गेम खेल रहे हैं। विक्की, अंकिता को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे वो घर में अकेला महसूस कर रही हैं।
प्रोमो में अंकिता, विक्की से कह रही हैं, तूम बहुत कैजुअली ले रहा है इस रिश्ते को। तूमने घर से आते हुए कहा था हम दोनों साथ रहेंगे, लेकिन हम तो कहीं नहीं है। मैं बिग बॉस में इसलिए आ रही थी क्योंकि मेरे पास एक सपोर्ट था, लेकिन मेरे पास सपोर्ट नहीं है। मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मुझे मेरा इंसान ही हर्ट कर सकता है और मैं हर्ट हो रही हूं। अंकिता को परेशान देखकर विक्की ने उनसे माफी मांगी, हालांकि वो इसके बाद भी नाराज रहीं।
अब बिग बॉस इनसाइडर ने खबरी पेज ताजा खबर को बताया है कि अंकिता, विक्की से अनबन होने के बाद शो छोड़ना चाहती हैं। अपकमिंग एपिसोड में उन्हें ये कहते देखा जाएगा कि विक्की शो में आने से बदल गया है, वो नए लोगों के लिए पूराने लोगों को भूल जाता है। मुझे घर जाना है, विक्की को खिलाओ, वो बेस्ट कंटेस्टेंट है, मुझे नहीं रहना यहां।
शो से जुड़े लोगों का मानना है कि विक्की जैन खुद को अंकिता के पति के रूप में नहीं बल्कि एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर के रूप में दिखाना चाहते हैं, इसलिए वो खेल में ज्यादा इन्वॉल्व हो गए हैं, जिससे अंकिता को दिक्कत हो रही है।
इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। वो हर हफ्ते के लिए 12 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। वहीं उनके बाद दूसरे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं मुनव्वर फारूकी, जो हर हफ्ते के 7-8 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं।