आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार होने जा रहा है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए दिखाई देंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान ईशा पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्हें मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए देखा गया।

सलमान का ईशा पर फूटा गुस्सा

वीडियो की शुरुआत में सलमान, घर वालों से पूछते हैं कि ईशा और अभिषेक में कौन झूठा लगता है। घर वालों ने ईशा को झूठा बताया। फिर सलमान ईशा की क्लास लगाते हुए कहते हैं- आप आरोप लगा रही थीं कि अभिषेक गुस्सैल हैं, वो कितना सीरियस एलिगेशन है, खेल रही हैं!। ईशा जवाब में कहती हैं, ‘मैंने बोला की मैं नहीं रह सकती पर अंदर आ कर मुझसे नहीं हो पाया। इसके बाद सलमान ने मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए कहा- ईशा आप मन्नारा को सेल्फ ऑब्सेस्ड कहती हो, जबकि आप इस घर में सबसे ज्यादा सेल्फ ऑब्सेस्ड हो।

एक- दूसरे को डेट कर रहे थे ईशा और अभिषेक

अभिषेक और ईशा पहली बार 2021 में टीवी शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर मिले थे। दोनों ने एक दूसरे को कुछ वक्त तक डेट किया और फिर अलग हो गए। अब दोनों ने बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया है। शो के प्रीमियर पर ईशा ने सलमान खान के सामने अभिषेक पर पसेसिव और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अभिषेक ने ईशा को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था।

अभिषेक को भी पड़ेगी डांट

ईशा के अलावा अभिषेक कुमार को भी सलमान वीकेंड का वॉर में फटकार लगाएंगे। बिग बॉस तक के मुताबिक सलमान खान अभिषेक को उनके व्यवहार के लिए खरी-खोटी सुनाएंगे। बता दें, उड़ारियां फेम एक्टर अभिषेक का बिग बॉस में काफी एग्रेसिव नेचर देखने को मिल रहा है। वह पहले दिन से ही किसी न किसी कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं।