सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक ने इंगेजमेंट कर ली है। वो 7 जुलाई को मंगेतर अमीरा के साथ UAE में शादी रचाएंगे। सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट की खुशी जाहिर करने के बाद, कइयों ने उन्हें बधाई दी। लेकिन, कुछ ने दुल्हन की लंबाई देखकर उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी। अब्दू और अमीरा ट्रोलिंग के शिकार हो गए।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में, अब्दू ने बताया कि वे नहीं चाहते कि अमीरा ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े। शादी से जुड़ी रीति-रिवाज और फ्यूचर प्लान को लेकर भी अब्दू ने खुलकर बातचीत की। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

शादी को लेकर कितने उत्साहित हो?

अपनी लाइफ के इस नए फेज को लेकर बहुत खुश हूं। काफी उत्साहित हूं। जिस तरह की पार्टनर की मुझे तलाश थी, अमीरा बिलकुल वैसी ही हैं। हालांकि शादी निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अमीरा और उनके परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश रहेगी।

एक-दूसरे को कितने समय से डेट कर रहे हैं?

तकरीबन 4 महीने पहले, मैंने अमीरा को पहली बार एक इटालियन रेस्टोरेंट में देखा था। मैं अपने दोस्तों के साथ वहां गया था। वहीं, अमीरा भी अपनी सहेलियों के साथ मौजूद थीं। उन्होंने अपनी सहेलियों से कहकर, मेरे दोस्तों से मेरा नंबर निकलवाया। अमीरा ने मैसेज किया। बस फिर क्या? बातें शुरू हो गई। धीरे-धीरे हम एक दूसरे को पसंद करने लगे।

कुछ तीन महीने तक चली इस बातचीत के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि अमीरा मेरे लिए परफेक्ट है। मुझे उसकी सादगी बहुत पसंद आई। वो बहुत समझदार भी हैं। कुछ दिनों बाद, हमने एक दूसरे के सामने अपनी दिल की बात रखी। फिर हमने अपने-अपने परिवार वालों को बताया। दोनों परिवार की इजाजत के बाद, हमने इंगेजमेंट करने का फैसला लिया।

शिव ठाकरे आपके करीबी दोस्त हैं। उनसे अपना रिलेशनशिप छुपाने की क्या वजह रही?

दरअसल, शिव बहुत शरारती हैं। मुझे पूरा यकीन था कि यदि मैंने उनसे अमीरा के बारे में बताया तो वो उसका ढिंढोरा पीट देगा। मीडिया में भी चर्चा शुरू हो जाएगी। यही वजह थी कि मैंने उनसे मेरी जिंदगी की इतनी बड़ी बात छुपाई।

सिर्फ शिव ही नहीं, मैंने अपने किसी भी दोस्त से इस बारे में चर्चा नहीं की। मेरा मानना है कि शादी लड़का-लड़की और उनके परिवार का एक निजी मामला है। मेरे कल्चर के मुताबिक, इस बात का ऐलान करना सही नहीं है। मैंने गुपचुप फैसला लिया, फिर अपने दोस्तों और फैन्स को सरप्राइज किया।