सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो काफी रोमांचक और ट्विस्ट से भरा हुआ है। शो में यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री को बिग बॉस ने दिया है एक मुश्किल टास्क – ‘रिश्तों का टेस्ट’।
इस टास्क में बिग बॉस ने तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। उन्हें घर के सदस्यों के साथ रिश्ते बनाने होंगे, वरना उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
हाई वोल्टेज ड्रामा का आगाज़
ड्रामा तब और बढ़ गया, जब घर के बाकी सदस्यों को इस टास्क में शामिल किया गया। हर दो सदस्य मिलकर तय करेंगे कि कौन एलिमिनेट होगा। इसी दौरान, श्रुतिका अर्जुन और चूम दरांग के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली। दोनों के बीच यह बहस छिड़ी कि आखिर किसे घर छोड़कर जाना चाहिए।
कौन बनेगा घर का हिस्सा और कौन होगा बाहर?
इस हफ्ते का ये ट्विस्ट दर्शकों को हाई वोल्टेज एंटरटेनमेंट देने वाला है। अब देखना यह होगा कि यामिनी, एडिन और अदिति इस टास्क में सफल होती हैं या उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा।