सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस 18 का विकेंड का वार हर बार की तरह इस बार भी इमोशंस, ड्रामा और सरप्राइज से भरा हुआ रहा। इस एपिसोड में जहां दर्शकों को हिना खान की एंट्री ने चौंका दिया, वहीं एलिमिनेशन राउंड में एलिस कौशिक को शो छोड़ना पड़ा।

हिना खान की एंट्री:
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और फैंस की फेवरेट हिना खान ने घर में एंट्री लेकर कई कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने ला दिए। उन्होंने घर के माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया।

सलमान का नया टास्क:
सलमान खान ने विकेंड का वार को मजेदार बनाने के लिए “ट्रूथ और डेयर” टास्क करवाया। इसमें कई कंटेस्टेंट्स की सच्चाई सामने आई।

टास्क का विवाद:
शो में एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए सलमान ने उस पल को याद दिलाया जब रजत दलाल ने अनजाने में यामिनी के साथ एक गलत हरकत कर दी थी। रजत ने सफाई दी कि यह अनजाने में हुआ, जबकि यामिनी ने अविनाश मिश्रा की तारीफ करते हुए उन्हें गुड लुकिंग और हॉट बताया।

वाइल्ड कार्ड एंट्री:
शो में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, जिनमें अदिति और करण वीर मेहरा का डांस परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब भाया। हालांकि, एडिन रोज ने खुलकर कहा कि उन्हें करण वीर की शक्ल भी देखना पसंद नहीं।

एलिमिनेशन राउंड:
इस विकेंड पर एलिस कौशिक का सफर खत्म हो गया, जिससे उनके फैंस निराश हो सकते हैं।

बिग बॉस 18 के इस विकेंड के वार ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट और इमोशंस का जबरदस्त डोज़ दिया। अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले हफ्तों में शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।