सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का सबसे बड़ा और दिलचस्प टास्क था टाइम गॉड बनने की जंग। घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने इस खिताब को पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। टास्क के नियम के अनुसार, सबसे ज्यादा करेंसी इकट्ठा करने वाले चार कंटेस्टेंट्स को अगले राउंड में जगह मिली। ये कंटेस्टेंट्स थे – अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दारंग, और रजत दलाल।

पहले राउंड में, कशिश कपूर ने अपने स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हुए श्रुतिका को गेम से बाहर कर दिया।
दूसरे राउंड में, श्रुतिका ने वापसी करते हुए रजत दलाल को बाहर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक राउंड में, रजत ने चुम दारंग का बाउल गिरा दिया, जिससे उन्हें टास्क से बाहर होना पड़ा।

आखिरकार, अविनाश मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टास्क को जीत लिया और बन गए घर के नए टाइम गॉड।

जैसे ही अविनाश को यह खिताब मिला, उन्होंने बिना समय गंवाए करणवीर मेहरा से अपना बदला ले लिया। अब घर में नए समीकरण बनने के आसार हैं, और दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जीत के बाद घर का माहौल कैसा बदलता है।

बिग बॉस 18 में ऐसे और भी धमाकेदार ट्विस्ट और टास्क देखने के लिए जुड़े रहें।