सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सलमान खान का सबसे लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस-18’ का आगाज हो गया है। शो की शुरुआत में सलमान खान ने भूत, भविष्य और वर्तमान को एक साथ पेश किया। एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए यंग सलमान, वर्तमान सलमान और भविष्य के सलमान खान को एक साथ दिखाया गया। इस मौके पर सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन कराया।
खतरों के खिलाड़ी के विजेता करण मेहरा ने भी शो में एंट्री ली। इस बार शो में कुल 18 कंटेस्टेंट्स शामिल हैं, जिनके नाम पहले ही जारी किए जा चुके थे। रविवार रात 9 बजे हुई ओपनिंग सेरेमनी में देशभर के कई पॉपुलर चेहरों को आमंत्रित किया गया। कॉमेडियन अनिरुद्धाचार्य भी इस मौके पर मौजूद रहे और सलमान के साथ मस्ती की।
बिग बॉस की करारी आवाज से शो का आगाज हुआ, जिसमें उन्होंने इस शो के 15 साल के इतिहास पर प्रकाश डाला और कंटेस्टेंट्स के आने वाले भविष्य की झलकियां दीं। बिग बॉस ने कहा कि घरवालों में से कई की तकदीर चमकेगी और कुछ की तकदीर में दरारें आएंगी।
इस सीजन में अब तक 5 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने शो में कदम रखा, उसके बाद टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर और नेता तजिंदग सिंह बग्गा ने भी शो में एंट्री की। एंट्री के दौरान सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स की बीती जिंदगी के बारे में भी चर्चा की।
बिग बॉस-18 ने अपने दर्शकों को एक नई और दिलचस्प यात्रा पर ले जाने का वादा किया है। दर्शकों की नजरें अब इस सीजन के रोमांचक पलों पर टिकी रहेंगी।